रामपुर। सेना की 43 साल सेवा करने के बाद अब दुश्मनों को दहलाने वाला टी-55 टैंक छात्रों का ज्ञान बढ़ाएगा। दरअसल सेना ने यह टैंक अब सपा नेता आजम खान की यूनिवर्सिटी को गिफ्ट कर दिया है। आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी रामपुर में स्थित है और सेना ने उनकी यूनिवर्सिटी कैंपस में स्थापित करने के लिए अपना टी-55 टैंक दिया है।
बता दें कि यह टैंक 1971 में बांग्लादेश की लड़ाई में दुश्मनों को धूल चटा चुका है। 2011 तक इस टैंक ने भारतीय सेना में सेवाएं दी। इस टैंक में हर तरह के हमले से बचने के इंतजाम थे। पिछले साल ही आजम खान ने सेनाध्यक्ष से अपनी यूनिवर्सिटी के लिए एक ऐसा टैंक मांगा था जो हर तरह की आधुनिक तकनीक से लैस हो और छात्रों को इससे अच्छी जानकारी मिल सके।
गुरुवार को जनरल हरीश ठुकराल ने एक समारोह में यह टैंक आजम खान को सौंपा। यह टैंक कैंपस में मुख्य इमारत के नीचे लगाया गया है।