पटना। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सौरिख क्षेत्र के आगरा एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की देर रात भीषण सड़क दुर्घटना हुई। डिवाइडर से टकराकर कार में आग लग गई। मौके पर ही बिहार के छह लोगों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार के सिवान व गोपालगंज से दिल्ली जा रही एक कार बेकाबू होकर एक्सप्रेस पर रोड डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना के बाद कार में आग लग गई और उसमें सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।
बताया गया कि हादसे में दो लोगों की मौके पर तत्काल मौत हो गई, जबकि शेष चार घायल कर में ही जिंदा जल गए। एक मासूम सहित दो शव खिड़की टूटने से बाहर गिर पड़े। मरने वाले दो लोग बिहार के सिवान जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिनकी शिनाख्त हो चुकी है। शेष मृतक गोपालगंज के हैं।
दुर्घटना तब हुई, जब लखनऊ की तरफ से आगरा जा रही तेज रफ्तार आई-10 कार सौरिख थानांतर्गत एनसीसी प्लांट के पास अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसके बाद कार के इंजन में आग लग गई।
पुलिस को मौके पर मिले मोबाइल के नंबर से बातचीत के आधार पर पता चला कि कार पर सवार विनय सिंह (पुत्र त्रिलोकी सिंह) और अभय (पुत्र त्रिलोकी सिंह) सिवान के महेंद्र नाथ का मंदिर के निकट ग्राम निशात के रहने वाले थे।
फोन पर परिचित ने बताया कि कार में दो बच्चे, एक महिला व दो युवकों के साथ कार चालक था। शवों के बुरी तरह जल जाने के कारण अभी उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।