अवसरों की कमी के कारण मंगेशकर परिवार ने छोड़ा होगा गोवा: पर्रिकर

asiakhabar.com | July 14, 2018 | 4:47 pm IST
View Details

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि राज्य हमेशा से प्रतिभाओं का धनी रहा है लेकिन यहां अवसरों की कमी है और शायद इसी वजह से मंगेशकर परिवार यहां से चला गया। पर्रिकर ने गोवा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) दिवस के उद्धघाटन के दौरान कहा, ‘गोवा में बेहद प्रतिभावन लोग है… आप कोई भी क्षेत्र लें चाहे वह कला हो, विज्ञान हो, सशस्त्र बल… इतने छोटे से स्थान ने अपनी ताकत से परे प्रतिभाएं पेश की हैं।’मुख्यमंत्री ने लता मंगेशकर, आशा भोसले तथा संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर के परिवार का जिक्र करते हुए कहा, ‘केवल अवसरों की कमी है अथवा मंगेशकर परिवार गोवा में ही रह रहा होता। शायद उन्हें इस लिए पलायन करना पड़ा क्योंकि यहां अवसरों की कमी है।’ उन्होंने कहा कि अगर गोवा की आईटी प्रतिभा राज्य में ही रहे तो इससे राज्य को आईटी हब बनाने में मदद मिलेगी। मेरा लक्ष्य है कि यहां की प्रतिभा यहीं रहे और इसका विकास करे और इसे औद्योगिक एवं आईटी हब बनाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *