अमित शाह ने पेश किया मोदी सरकार के 9 साल का रिपोर्ट कार्ड

asiakhabar.com | May 24, 2023 | 12:31 pm IST

नई दिल्ली।गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर मीडिया को संबोधित किया। इस अवसर पर बोलते हुए, अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी 28 मई को नए संसद भवन को देश को समर्पित करेंगे।अमित शाह ने कहा, “नए संसद भवन का निर्माण रिकॉर्ड समय में किया गया है और पीएम इसे बनाने वाले 60,000 श्रमिकों को सम्मानित और सम्मानित करेंगे।” पीएम मोदी जी 28 मई को नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।संसद का यह नया भवन प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता का प्रमाण है।अमित शाह ने कहा, नए भारत के निर्माण में हमारी सांस्कृतिक विरासत, परंपरा और सभ्यता को आधुनिकता से जोड़ने का यह एक सुंदर प्रयास है। इस संसद भवन के रिकॉर्ड समय के निर्माण में लगभग 60,000 श्रम योगियों ने योगदान दिया है। अमित शाह ने आगे कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री जी ने जो कुछ लक्ष्य तय किए थे, उसमें एक लक्ष्य हमारी ऐतिहासिक परंपराओं का सम्मान और उनका पुनर्जागरण भी था। एक प्रकार से नया संसद भवन प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शिता का प्रमाण है। जो नए भारत के निर्माण में हमारी सांस्कृतिक विरासत, परंपरा और सभ्यता को आधुनिकता से जोड़ने का एक सुंदर प्रयास है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *