पणजी। बीच और बीयर के लिये पहचाने जाने वाले गोवा में अब बीयर को लेकर चिंता सताने लगी है। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर का कहना है कि अब सहन शक्ति की सीमा टूट रही है क्योंकि लड़कियों ने बियर पीना शुरू कर दिया है।
मनोहर पर्रीकर ने राज्य विधानमंडल विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले राज्य युवा संसद को संबोधित करते हुए कहा कि ड्रग्स लेना कोई नई बात नहीं है। उन्होंने वहां मौजूद लोगों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मैं सभी कि या मैं इस भीड़ की बात नहीं कर रहा।
नशीले पदार्थ के कारोबार पर कसेगी नकल-
पर्रीकर ने अपने छात्र जीवन की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं आइआइटी में था तो वहां एक समूह था जो गांजे का नशा करता था, तो यह कोई नहीं घटना नहीं है। कुछ छात्रों पर अश्लील फिल्मों का जुनून सवार था।
राज्य में नशीले पदार्थों के होने वाले व्यापार के बारे में उन्होंने कहा कि अपराधियों की धर-पकड़ लगातार जारी है और ये तब तक जारी रहेगी जब तक ये बुराई पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाती। हालांकि मुझे विश्वास नहीं है कि ये पूरी तरह से खत्म हो पाएगा।
पर्रीकर ने कहा, ‘मुझे व्यक्तिगत स्तर पर इस बात का विश्वास है कि कॉलेज में नशीले पदार्थों का प्रसार बहुत ज्यादा नहीं है।’ उन्होंने कहा कि जब से पुलिस को नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालों को पकड़ने के आदेश दिए गए हैं तब से करीब 170 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।