अफजल गुरु का बेटा गालिब 12वीं में भी डिस्टिंक्शन से हुआ पास

asiakhabar.com | January 11, 2018 | 4:17 pm IST
View Details

श्रीनगर। अफजल गुरु के बेटे गालिब ने जम्मू-कश्मीर बोर्ड की 12वीं की परीक्षा पास कर ली है। उसे कुल 441 नंबर मिले हैं वो भी डिस्टिंक्शन के साथ गालिब ने 10वीं में भी मेरिट लिस्ट में मुकाम बनाया था। पिता को फांसी होने के बाद गालिब और उसकी मां साथ हैं और आम लोगों की तरह जिंदगी जी रहे हैं।

उत्तरी कश्मीर में सोपोर के रहने वाले गालिब की मां तब्बसुम ने उसकी पढ़ाई में कभी कोई कसर नहीं रखी। बताया जाता है कि वह चाहती हैं कि गालिब एक अच्छा इंसान बन नाम रोशन करे। अफजल गुरु को फांसी के बाद उसकी पत्नी तबस्सुम ने कहा था अब हमारा परिवार शांति के साथ बाकी जिंदगी जीना चाहता है।

उस समय छोटे से गालिब ने कहा था वह डॉक्टर बनना चाहता है। उसने बताया था कि वह जब तिहाड़ जेल में अपने पिता से मिलने गया था तब उन्होंने उसे साइंस की किताब और एक पेन दिया था। बता दें कि 2001 में संसद पर हुए हमले के आरोपी अफजल गुरु को 9 फरवरी 2013 को तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई थी और उसके शव को भी वहीं दफना दिया गया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *