सियोल। दक्षिण कोरिया और अमेरिका अपने संयुक्त सैन्य अभ्यास के संबंध में अप्रैल से पहले घोषणा करेंगे।दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री सॉन्ग यॉन्ग-मू ने मंगलवार को इस संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होने कहा कि वह और उनके अमेरिकी समकक्ष जिम मैटिस 18 मार्च को दक्षिण कोरिया द्वारा आयोजित किए जाने वाले विंटर पैराओलंपिक्स के बाद और अप्रैल महीना शुरू होने से पहले इस बारे में घोषणा करेंगे।
गौरतलब है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया का वार्षिक सैन्य अभ्यास विंटर ओलंपिक के आयोजन के चलते टाल दिया गया था। दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के साथ अपने संबंधों में सुधार के लिए इस सैन्य अभ्यास को टाला था, लेकिन अब ओलंपिक खेल खत्म हो रहे है इसलिए एक बार फिर से इस संयुक्त सैन्य अभ्यास की चर्चा तेज हो गई है।
फिर भड़क सकता है उत्तर कोरिया-
उत्तर कोरिया ने कहा है कि अमेरिका वार्षिक सैन्य अभ्यास के लिए दक्षिण कोरिया पर दबाव डालकर कोरियाई प्रायद्वीप का माहौल खराब कर रहा है। वह हाल के दिनों में उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच सुधरे संबंधों को बिगाड़ना चाहता है। यह बात उत्तर कोरिया के सरकारी समाचार पत्र रोडोंग सिनमुन ने कही है।
इस सैन्य अभ्यास से उत्तर कोरिया का भड़कना लाजिमी है और इसके साथ ही उत्तर कोरिया की किसी भी जवाबी गतिविधि से प्रायद्वीप में तनाव बढ़ना भी तय है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया का सैन्य अभ्यास पूर्व वर्षों में मार्च-अप्रैल में होता रहा है।