राजीव गोयल
अनंतनाग। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों की ओर
शुरू किये गये घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अनंतनाग से तीन किलोमीटर दूर बिजबेहरा के पजालपोरा में बुधवार
तड़के साढ़े तीन बजे आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर),
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी)
ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया। सभी निकासी बिंदुओं को सील किये जाने के बाद वहां पहले से छिपे
आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने
जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इसके साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गयी। करीब 70 दिनों के बाद सोमवार से
पोस्ट पेड मोबाइल सेवा के बहाल होने के बाद सुरक्षाबलों के साथ आतंकवादियों की यह पहली मुठभेड़
की घटना है। जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को खत्म
करने तथा राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के केंद्र सरकार के पांच अगस्त के निर्णय
के बाद संचार सेवा को स्थगित कर दिया गया था। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान तीन आतंकवादी मारे
गये। आतंकवादियों ने जिस मकान में शरण ली थी उसे विस्फोट कर उड़ा दिया गया। उन्होंने कहा कि
अभियान समाप्त हो गया जबकि तलाश अभियान जारी है। मुठभेड़स्थल की ओर जाने सभी सड़कों को
सील कर दिया गया है तथा सभी स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। कानून और
व्यवस्था बनाये रखने के लिए श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया
है।