अगले साल से एनसीईआरटी किताबों में होगा क्यूआर कोड

asiakhabar.com | March 30, 2018 | 5:28 pm IST
View Details

नई दिल्ली। एनसीईआरटी की प्रकाशित पाठ्य पुस्तकों पर अगले साल से क्यूआर कोड भी होगा। क्यूआर कोड से फिल्म या संबंधित पाठ विषयों का वेब लिंक मुहैया कराया जाएगा जिससे छात्रों को विषय समझने में मदद मिलेगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2019 से एनसीईआरटी की किताबें क्यूआर कोड से लैस होंगी। यह कोड छात्रों को अध्याय समझाने के लिए फिल्मों और अतिरिक्त सामग्री से संपर्क साधने में मदद करेगा।

बता दें कि क्यूआर कोड सफेद और काले रंग के स्क्वेयर्स से बना होता जिसके उपयोग अक्सर किसी यूआरएल या अन्य जानकारी को स्टोर करने के लिए किया जाता है। कैमरे की मदद से यूजर इस क्यूआर कोड को स्कैन कर अपने मोबाइल या लैपटॉप पर वो जानकारी देख सकता है।

जावड़ेकर ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह भी बताया कि सरकार एजुकेशन लोन पर इंटरेस्ट कंपोनेंट के लिए 6000 करोड़ का प्रावधान भी किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *