नई दिल्ली। बाल युवा नारी जागृति मंच एवम समस्त समाचार निर्देश परिवार द्वारा आयोजित अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 17वां नारी रत्न सम्मान नई दिल्ली स्थित प्यारेलाल भवन में आयोजित किया गया। नारी सशक्तिकरण एवम नारी के सम्मान में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ कार्यक्रम में फैशन शो का भी आयोजन हुआ। श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल एंड वोकेशनल स्टडीज की वाइस चेयरमैन श्रीमती रचना गोयल एवम संस्थान की निदेशक श्रीमती रुचि धींगरा को विशिष्ट अतिथि के रूप में बाल युवा नारी जागृति मंच द्वारा नारी रत्न से सम्मानित किया गया। संस्था की निदेशक श्रीमती रुचि धींगरा ने बाल युवा नारी जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विनोद बाला धनकर व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अनिल अरोड़ा एवम समाचार निर्देश की समस्त टीम को बधाई देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी और कहा आज के युग में महिला पुरुषों से पीछे नहीं है बल्कि आज के समय में महिला पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना जानती है। कोई भी व्यवसाय या कोई भी कार्य अब महिला की पहुंच से अछूता नहीं है। संस्था की वाइस चेयरमैन श्रीमती रचना गोयल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए हम सभी को बढ़चढ़ कर सहयोग करना चाहिए। साथ ही साथ श्रीमती रचना गोयल ने बाल युवा नारी जागृति मंच के फाउंडर श्री मुकेश कुमार भोगल को कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी। श्रीराम एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा संचालित भारत सरकार से मान्यता प्राप्त इस संस्थान में मुख्यत: स्किल डेवलपमेंट के प्रशिक्षण के लिए ट्रैनिंग जैसे नर्सरी टीचर ट्रेनिंग, प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग, स्टेनोग्राफी, फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, ब्यूटी कल्चर ट्रेनिंग, कंप्यूटर ट्रेनिंग आदि प्रदान की जाती है। जिसमे से मुख्यत: ट्रेनिंग महिलाओं को कराई जाती है ताकि नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके।