अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं महाशिवरात्रि पर भव्य काव्य गोष्ठी संपन्न

asiakhabar.com | March 10, 2024 | 3:43 pm IST

रायपुर। दिव्यज्योति साहित्यिक संस्थान रायपुर, छत्तीसगढ़ के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर दिनाँक 08 मार्च 2024 को ऑनलाईन काव्य गोष्ठी का आयोजन की गई जिसमें देश भर से अनेक सुप्रसिद्ध साहित्यकारों ने अपनी सुंदर रचनाएँ प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अशोक कुमार यादव जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम मुंगेली इकाई एवं संस्थापक व अध्यक्ष यादव समाज सेवा, कला, संस्कृति एवं साहित्य उन्नयन समिति रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अनिता गोस्वामी असिस्टेंट प्रोफेसर COER यूनिवर्सिटी रुड़की उत्तराखंड एवं मुस्कान केशरी संस्थापक एम.एस. केशरी पब्लिकेशन मुजफ्फरपुर बिहार उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन अनिल कुमार जायसवाल बिलासपुर एवं मुकेश कुमार सोनकर रायपुर ने किये। काव्य गोष्ठी में शामिल कवि एवं कवयित्रियाँ- अशोक गोयल पिलखुवा हापुड़, मुकेश कुमावत टोंक राजस्थान, अभिषेक मेहरोत्रा आगरा उ.प्र., बलराम यादव देवरा म.प्र., रेणुबाला सिंह गाजियाबाद उ.प्र., सुनीता प्रयाकर राव वासुनी तेलंगाना, अवधेश साहू हमीरपुर उ.प्र., दीपा टाक राजस्थान, लता सेन इंदौर म.प्र., सुनील कुमार सहारनपुर उ.प्र. आदि उपस्थित थे। सभी सम्माननीय साहित्यकारों को सादर सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम के अन्त में दिव्यज्योति साहित्यिक संस्थान की साहित्यिक ई-पत्रिका के प्रथम अंक की घोषणा एवं कवर पेज का विमोचन भी किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *