उम्मीद है कि तुम स्कूल की एक्टिविटीज मन लगाकर करते होगे? वैसे हर एक्टिविटी मन लगाकर की
जाए तो मजा आता है और सीखने के लिए हो तो मजा दोगुना हो जाता है। तुम्हें पता है न कि स्कूल
प्रोजेक्ट या कोई एक्टिविटी तुम क्यों करते हो? सिर्फ स्टडी के लिए ही नहीं, इससे तुम्हें नॉलेज मिलती
है। तुम्हारी क्रिएटिविटी बढ़ती है। काम करने की क्षमता का विकास होता है। तुम्हारा कॉन्फिडेंस बढ़ने के
साथ-साथ तुम्हें तारीफ भी मिलती है। तो आओ आज एक और एक्टिविटी करते हैं। ब्रोशर बनाना सीखते
हैं।
कैसा होता है ब्रोशर
ब्रोशर एक तरह से विज्ञापन पेपर होता है। इसे तुम सूचना देने वाला पत्र भी कह सकते हो। ब्रोशर का
मुख्य काम तुम्हें कुछ जरूरी सूचनाएं देना है। दो या तीन तरफ से मुड़ा हुआ एक मोटा कलरफुल पेपर,
जिस पर चित्रों के साथ कुछ जानकारी होती है। इसके माध्यम से कोई कंपनी, संस्था या स्कूल द्वारा
अपने बारे में या अपने प्रोडक्ट, सेवाओं के बारे में तुम्हें बताया जाता है। ब्रोशर पढ़कर तुम्हें किसी
संस्था, स्कूल आदि के बारे में बहुत कुछ पता लग जाता है।
कितने प्रकार के ब्रोशर
ब्रोशर कई प्रकार के हो सकते हैं। सिंगल शीट ब्रोशर भी होता है, तो एक, दो या तीन तरफ से मुड़ा हुआ
भी। तुमने भी कभी अपने स्कूल में, मल्टीप्लेक्स या किसी होटल में किसी टेबल पर पड़े ब्रोशर जरूर देखे
होंगे? सबसे ज्यादा एक या दो जगह से मुड़े ब्रोशर का प्रयोग होता है। जैसे किसी बुकलेट में कई पेपर
होते हैं, उसी तरह ब्रोशर में एक-दो फोल्ड होते हैं। यदि एक हैंडमेड ब्रोशर बनाते हो तो तुम पेपर को
किसी भी खूबसूरत आकार में काट सकते हो।
आओ पूरी करें एक्टिविटी:-
-एक हैंडमेड ब्रोशर तैयार करने के लिए तुम्हें इन चीजों की जरूरत होगी-प्लेन या रंगीन मोटा पेपर या
पेपर कार्ड पेन-पेन्सिल, कलरपेन या कलर स्केल कैंची रेजर।
-एक सिम्पल ब्रोशर बनाने में तुम्हे परेशानी नहीं होनी चाहिए। एक कॉपी साइज ब्रोशर बनाने के लिए
पहले कैंची से पेपर को इसके दोगुने आकार में काट लें। पेपर काटने के बाद इसे बीच में से मोड़ दें।
-पेपर मोड़ने के बाद तुम देखोगे कि इसके चार पेज यानी चार तरफ लिखने की जगह बन गई है। अब
प्रश्न यह है कि इस पर लिखना क्या है?
-सोचो कि ब्रोशर किस बारे में है। मान लो तुम्हें अपने स्कूल का एक ब्रोशर बनाना है। अब तुम्हें स्कूल
के बारे में अच्छी-अच्छी कुछ जानकारियां इकट्ठी करनी हैं। जैसे स्कूल कैसा दिखता है, उसकी बिल्डिंग,
प्ले ग्राउंड, स्विमिंग पूल, लाइब्रेरी आदि कैसे हैं।
-सबसे पहले इसका पहला पेज बनाओ, जो कि खूबसूरत दिखना चाहिए। पहले पेज पर स्कूल की कोई
फोटो बनाकर या लगाकर दायें-बायें या ऊपर-नीचे कहीं पर कलर पेन से स्कूल का नाम बड़े और साफ-
सुथरे अक्षरों में लिखें। अगर संभव हो तो अपनी टीचर की मदद से इस पर कोई स्लोगन भी लिख सकते
हो। यह तुम पर निर्भर है कि अब तुम्हें पहला पेज कैसे डिजाइन करना है। पहले पेज पर ज्यादा लिखना
नहीं है। नाम को सुन्दर आकार में लिख सकते हो।
-अब अंदर के दो पेजों पर स्कूल के बारे में कुछ सूचनाएं लिखो। इसके लिए कलर पेन का प्रयोग करो।
स्कूल के बारे में कुछ अच्छी और खास बातों को साफ और मोटे अक्षरों में लिखना है। वाक्य बहुत छोटे
हों तो अच्छा लगेगा। जैसे यह स्कूल शहर का एक खूबसूरत स्कूल है। इसकी बिल्डिंग बहुत खूबसूरत है।
इस स्कूल में सुंदर प्ले ग्राउंड है। हरा-भरा पार्क है। साफ और व्यवस्थित लाइब्रेरी है। एक स्विमिंग पूल
है। स्पोर्ट्स एक्टिविटीज की सुविधा है। साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता है। क्लास रूम अच्छे हैं। एक
ऑडिटोरियम है। स्कूल आने-जाने के लिए बस की सुविधा है।
-इन दो पेजों पर ऐसी सूचनाएं देने के साथ तुम्हें इन पेजों को फोटो या चित्रों से सजाना भी है। जो कुछ
भी लिखोगे वह साफ और सुन्दर दिखना चाहिए, वरना ब्रोशर अच्छा नहीं दिखेगा।
-अब इसके अंतिम पेज पर स्कूल के नाम के साथ स्कूल का पूरा पता, टेलिफोन नम्बर, मोबाइल नम्बर,
ईमेल की जानकारी लिख सकते हो। इसे बड़े अक्षरों में लिखो। चाहो तो इसे बॉक्स में भी लिख सकते हो।
इस पेज को भी सजाओ और एक सुन्दर लुक दो।