UN chief एंतोनियो गुतारेस ने पाकिस्तान में हुए आत्मघाती विस्फोट की निंदा की

asiakhabar.com | August 1, 2023 | 5:32 pm IST
View Details

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कट्टरपंथी इस्लामिक पार्टी जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के राजनीतिक सम्मेलन पर हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की और अधिकारियों से हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने का आह्वान किया है। रविवार को हुए इस हमले में कम से कम 54 लोग मारे गए और 100 से अधिक घायल हैं। प्रतिबंधित आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतारेस ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने सोमवार को न्यूयॉर्क में संवाददाताओं से कहा, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने पाकिस्तानी अधिकारियों से जिम्मेदार लोगों को न्याय के दायरे में लाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘‘महासचिव आतंकवाद की सभी घटनाओं और नागरिकों के खिलाफ जानबूझकर लक्षित हमलों की निंदा करते हैं और इस संकट से निपटने में पाकिस्तान की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।’’ पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने भी हमले की कड़ी निंदा की है। ट्विटर पर एक पोस्ट में उसने कहा, ‘‘हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *