संयुक्त राष्ट्र। अमेरिका द्वारा मानवाधिकार परिषद पर पक्षपात का आरोप लगा कर इसे छोड़ने के बाद रिक्त हुई सीट के लिए पहली बार आइसलैंड को चुना गया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने जिनेवा स्थित वैश्विक अधिकार संस्था के लिए कल आइसलैंड को चुना।संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक की ओर से जारी बयान में महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि वह इस बात को तरजीह देते कि अमेरिका इसमें बना रहे। 47 सदस्यीय अंतर सरकारी निकाय संयुक्त राष्ट्र के ‘‘मानवाधिकार ढांचे’’ का एक हिस्सा है जो विश्व भर में मानवाधिकारों की रक्षा और प्रचार प्रसार में अहम भूमिका निभाता है। गौरतलब है कि अमेरिका ने 19 जून को परिषद छोड़ने की घोषणा की थी।