UAE मीडिया में छाए पीएम मोदी, बुर्ज खलीफा, दुबई फ्रेम पर दिखा तिरंगा

asiakhabar.com | February 10, 2018 | 4:51 pm IST

रियाद। तीन देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फलस्तीन के बाद शनिवार शाम को यूएई पहुंचेंगे। हालांकि, प्रधानमंत्री का यूएई दौरा कल से शुरू होगा लेकिन उसके पहले ही यहां का मीडिया मोदी मय हो गया है। वहीं यूएई की मशहूर इमारतों पर तिरंगा नजर आया है। प्रधानमंत्री अपने यूएई दौरे पर एक मंदिर का शिलान्यास भी करेंगे।

खबरों के अनुसार उनके दौरे से पहले यूएई के अखबारों में वेलकम मोदी के बड़े-बड़े विज्ञापन नजर आए वहीं अखबारों ने इस यात्रा को द्विपक्षीय संबंधों के लिए अहम कदम करार दिया है। खलीज टाइम्स ने मोदी की यात्रा को लेकर बड़ा आर्टिकल छापा है जिसकी हेडलाइन ओल्ड फ्रेंड्स को स्ट्रेंथन टाइज दी गई है।

बुर्ज खलीफा और दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेम पर तिरंगा

प्रधानमंत्री के दौरे के पहले दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा, ADNOC मुख्यालय और सबसे बड़ी दुबई फ्रेम पर तिरंगे का रंग नजर आया है। इन पर विशेष रोशनी से भारत का राष्ट्रीय ध्वज बनाया गया है।

आज दिन में फलस्तीन और शाम को यूएई में

पीएम मोदी शनिवार को फलस्तीन में रहेंगे। यह किसी भारतीय पीएम की पहली फलस्तीन यात्रा है। दोपहर बाद वे यहां से दो दिनी यूएई यात्रा पर रवाना होंगे। यूएई के अबुधाबी में एक मंदिर का शिलान्यास करेंगे। शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तुम, उप-राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री तथा दुबई के शासक तथा अबुधाबी के युवराज शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान से विचार-विमर्श करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *