वाशिंगटन। अमेरिकी कंपनी स्पेसएक्स ने फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट लॉन्च कर दिया है। स्पेसएक्स ने फॉल्कन हैवी नाम के इस रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजा है। इस लॉन्चिंग की खास बात यह रही कि इसके साथ टेस्ला की एक स्पोर्ट्स कार भी भेजी गई है। फॉल्कन हैवी की मदद से अंतरिक्ष यात्रियों को चांद या मंगल पर भी भेजा जा सकेगा।
फॉल्कन हैवी मौजूदा समय में इस्तेमाल हो रहे सबसे पॉवरफुल रॉकेट डेल्टा-4 हैवी से दोगुना वजन ले जाने में सक्षम है। यह 40 फीट चौड़ा और 230 फीट लंबा है। फॉल्कन हैवी को ठीक उसी जगह से लॉन्च किया गया है जहां से ‘सैटन 5 अपोलो 11 मून रॉकेट’ को लॉन्च किया गया था।
अंतरिक्ष यात्रा का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट-
फॉल्कन हैवी को फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से भारतीय समयानुसार देर रात लॉन्च किया गया। यह पृथ्वी की कक्ष से मंगल की कक्ष तक चक्कर लगाता रहेगा। यह स्पेसएक्स का अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है और विशेषज्ञों ने इसकी सराहना करते हुए इसे गेम-चेंजर करार दिया है।
पिछले साल दिसंबर में स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने 27 इंजन वाले इस रॉकेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं। इसे फॉल्कन 9 नामक तीन रॉकेट को मिलाकर बनाया गया है। मस्क ने यह उम्मीद भी जताई थी कि यह रॉकेट मनुष्यों को चांद और मंगल ग्रह तक ले जा सकेगा।