वाशिंगटन। जिहादियों के एक समूह ने सीरिया में बंधक बनाए गए एक जापानी पत्रकार और एक इतालवी व्यक्ति की वीडियो जारी की है जिसमें वे अपनी रिहाई की गुहार लगा रहे हैं। अमेरिका स्थित निगरानी समूह एसआईटीई ने आज बताया कि जापानी फ्रीलांस पत्रकार जुमपेई यासुदा और इतालवी नागरिक अलेक्जांद्रो सैंड्रिनी दो अलग-अलग वीडियो में दिखाई दे रहे हैं।
एसआईटीई ने यह नहीं बताया कि कौन सा समूह वीडियो के लिए जिम्मेदार है। दोनों व्यक्ति नारंगी रंग का जम्पसूट पहने एक दीवार के सामने घुटने के बल बैठे हैं जबकि सिर से पैर तक काले कपड़े पहने सशस्त्र व्यक्ति उनके पीछे खड़े हैं।
ऐसा बताया जा रहा है कि जुमपेई को उत्तरी सीरिया में 2015 में अल-कायदा से जुड़े अल-नुसरा फ्रंट ने अगवा किया था। उसने वीडियो में अपने आप को कोरियाई बताया है लेकिन वह जापानी है।