Facebook ने नॉन यूजर का डाटा भी जुटाने की बात मानी

asiakhabar.com | April 17, 2018 | 5:31 pm IST

सैन फ्रांसिस्को। सोशल साइट फेसबुक यूजर का डाटा सुरक्षित रखने में लापरवाही बरतने के लिए पहले ही आलोचनाओं का सामना कर रही है। अब उसने अपने सोशल नेटवर्क से इतर भी लोगों से जुड़ी जानकारियां जुटाने की बात मानी है। पिछले हफ्ते अमेरिकी संसद में तीखे सवालों का सामना करने के दौरान कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि यूजर अपने प्रोफाइल पर जो कुछ भी पोस्ट या शेयर करते हैं, उसके अलावा भी उससे जुड़े डाटा पर फेसबुक की नजर रहती है।

जुकरबर्ग के बयान का विस्तृत ब्योरा देते हुए फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजमेंट निदेशक डेविड बसर ने कहा, “जब भी कोई यूजर हमारी सेवाओं का इस्तेमाल करने वाली किसी साइट या एप को खोलता है तो हमें उस यूजर की जानकारी स्वतः ही मिल जाती है। कई मामलों में अगर यूजर ने फेसबुक से लॉग आउट कर दिया है या उनके पास फेसबुक अकाउंट नहीं है तब भी हमें उनकी जानकारी मिल जाती है।” बसर ने बताया कि गूगल और ट्विटर समेत कई कंपनियां ऐसा करती हैं।

कैसे होता है डाटा इकट्ठा

कई वेबसाइट और एप अपने कंटेंट या विज्ञापन को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए फेसबुक का सहारा लेते हैं। बसर का कहना है, लाइक, शेयर या फेसबुक एनालिटिक्स का इस्तेमाल करने वाले एप और साइट हमें यूजर की जानकारी भेजते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि हम उनके कंटेंट को बेहतर कर सकें। यूजर के फेसबुक से लॉग आउट होने या अकाउंट नहीं होने पर भी हमें उनकी जानकारी मिलती है क्योंकि साइटों को पता नहीं होता कि कौन फेसबुक इस्तेमाल करता है और कौन नहीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *