बीजिंग। चीन के पहले रूफटॉपर के रूप में लोकप्रिय एक इंटरनेट स्टार की जान 62वे मंजिल से गिरकर चली गई। यह घटना तब सामने आई जब उसका शव नीचे एक टैरेस पर एक विंडो क्लिनर को मिला। वु योन्गिंग के साथ यह हादसा तब हुआ जब वह 62 मंजिला स्काईस्क्रेपर की छत के किनारे लटकते हुए पुल-अप्स कर रहा था।
कुछ समय तो उसने पुल-अप्स किए लेकिन हाथ की पकड़ अचानक छूट गई और वह नीचे जा गिरा। यह पूरा नजारा एक कैमरे में कैद हो गया जो कि वु ने इस डेयरिंग स्टंट को कैप्चर करने के लिए दूसरी बिल्डिंग पर इंस्टॉल किया था।
चीन में कई फिल्मों में लो पैड बैकग्राउंड एक्टर के रूप में काम करने वाला ये शख्स इसी साल वीडियो ब्लॉगर बना था। 26 साल के इस शख्स की मौत 8 नवंबर को हो गई। सोशल मीडिया पर परेशान थे जब उसने कोई वीडियोज नहीं डाले, बाद में उन्हें पता चला कि उसकी मौत हो गई है।
उसकी गर्लफ्रेंड जिन जिन ने बताया कि इस स्टंट के बाद, वुल उसे अपने परिवार से मिलाना चाह रहा था और उसके शादी करने वाला था। स्टंट क्लिप से वह 80 हजार युआन यानी 7 लाख रूपए कमाने वाला था। उससे वह उसके परिवार के लिए गिफ्ट लेने वाला था।