वाशिंगटन। कई बार पुख्ता सुऱक्षा इंतजामों के बाद भी हादसे हो जाते हैं। मगर इस मुश्किल हालात में भी वक्त रहते हरकत में आने से जान बच जाती है। अमेरिका के इंडियाना में ऐसा ही एक हादसा हुआ। जहां एक स्की रिसोर्ट में लड़की पच्चीस फुट ऊंचे स्की लिफ्ट में अटकी हुई थी। लेकिन स्टाफ की समझदारी से उसे चोट नहीं आई।
ये पूरी घटना एक सैलानी ने अपने कैमरे में कैद कर ली। उसने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ स्की लिफ्ट में बैठा हुआ था। तभी मुझे एक महिला के चीखने की आवाज सुनाई दी। मैंने पलटकर देखा तो उसकी बच्ची लिफ्ट से लटकी हुई थी और वो मदद की गुहार लगा रही थी। उस वक्त लिफ्ट तकरीबन पच्चीस फुट की ऊंचाई पर थी।
ऐसे में अगर बच्ची इस ऊंचाई से गिरती तो उसे चोट लग सकती थी। महिला ने कुछ देर तक अपनी बच्ची के हाथ से पकड़े रखा। इतनी देर में स्टाफ हरकत में आया और स्की लिफ्ट की चेयर के नीचे मैट लेकर खड़ा हो गया। उसके बाद स्टाफ ने महिला को इशारा किया और उसने बच्ची का हाथ छोड़ दिया। बच्ची सीधा मैट में गिरी और उसे खरोंच तक नहीं आई।