24 सर्जरी के बाद बांग्लादेश के इस ट्री मेन का अब यह है हाल

asiakhabar.com | February 3, 2018 | 5:30 pm IST
View Details

ढाका। पिछले साल अपनी अजीब दुर्लभ बीमारी को लेकर सुर्खियों में आए बंग्लादेश के ट्री मेन अब्दुल इस बीमारी से निजात पाने के लिए अब तक 24 ऑपरेशन्स से गुजर चुके हैं। लेकिन एक साल और 24 सर्जरीज के बाद भी उनकी जिंदगी नहीं बदली है। इनती तकलीफें सह चुके अब्दुल के हाथों में एक बार फिर से पेड़ उगने लगे हैं।

अब्दुल का इलाज कर रही सर्जन समांता लाल सेन जिन्होंने अब्दुल के पूरी तरह से ठीक होने क दावा किया था, अब उनका कहना है कि जितना सोचा था यह बीमारी उससे कहीं ज्यादा गंभीर है। वहीं अब्दुल जो अपने हाथों में उगने वाले पेड़ों की वजह से कुछ भी करने में नाकाम है उसे लगता है कि वो अब कभी ठीक नहीं हो पाएगा। मीडिया से बात करते हुए अब्दुल कहते हैं कि मुझे अब और ऑपरेशन्स से डर लगता है, मुझे नहीं लगता कि मेरे हाथ और पैर ठीक हो सकेंगे।

बता दें कि अब्दुल जनवरी 2016 में इलाज के लिए ढाका आया था। वो एक बेहद रेर बीमारी एपीडर्मोडीस्प्लेसिया वेरसीफॉर्मिस से पीड़ित है जिसे ट्री मेन बीमारी भी कहा जाता है। अब्दुल की हालत देखते हुए डॉक्टर्स ने उसका मुफ्त इलाज किया और उसके शरीर पर बढ़ चुके लगभग 5 किलो ग्रोथ को हटाया। अब्दुल तब से ही अपनी पत्नी के साथ अस्पताल में रह रहा है।

डॉक्टरों का कहना है कि हमें लगा ता हमने सफलता हासिल कर ली लेकिन अब लगता है कि इसमें और वक्त लगेगा। हम अंतिम सफलता के लिए कोशिश जारी रखेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *