तेगूशिगलपा। मध्य अमेरिकी देश होंडुरास की राजधानी तेगुशिगलपा में नकाबपोश
प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने शुक्रवार को अमेरिका दूतावास के प्रमुख हिस्से व गेट पर आग लगा दी।
यह जानकारी शनिवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार पत्र गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार के स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी क्षेत्रों के
निजीकरण करने की योजना के खिलाफ कई छात्र, शिक्षक और डॉक्टर सड़कों पर उतर आए।उन्होंने
जलते टायर फेक आग लगाई जिसपर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत काबू लिया।
पुलिस के प्रवक्ता जैर मैजा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि इस सिलसिले में एक 23 वर्षीय संदिग्ध
को गिरफ्तार कर लिया गया है। संदिग्ध की गिरफ्तारी के बाद उसके परिजन भीड़ के साथ पुलिस
मुख्यालय पहुंचे और उसकी रिहायी के लिए नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने ‘सरकारी घुसपैठियों’ को इस
नुकसान के लिए जिम्मेदार ठहराया है।