हैशटैग मीटू’ के समर्थन में हॉलीवुड, रेड कार्पेट पर काले लिबास में दिखीं अभिनेत्रियां

asiakhabar.com | January 9, 2018 | 4:32 pm IST
View Details

लॉस एजेंलिस। अक्सर हॉलीवुड में होने वाला कोई भी अवॉर्ड शो का रेड कार्पेट आकर्षक परिधानों के मेले से कम नहीं होता। लेकिन हॉलीवुड का इस वर्ष का पहला अवॉर्ड शो “गोल्डन ग्लोब्स” का रेड कार्पेट पूरी तरह अलग रहा। हॉलीवुड में बीते कुछ समय में सामने आईं यौन उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में सभी नामी हस्तियों ने काले कपड़े पहने।

निर्माता हार्वे वीनस्टीन और केविन स्पेसी पर कई अभिनेत्रियों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। ऐसे आरोपों के बाद पहली बार यहां कोई अवॉर्ड समारोह आयोजित हुआ। इन्हीं घटनाओं के विरोध में मेरील स्ट्रीप, एंजेलिना जोली, कैथरीन जेटा जोन्स, हैदी क्लम समेत कई नामी अभिनेत्रियों ने “टाइम्स अप” और “हैशटैग मी टू” मूवमेंट के समर्थन में काले रंग के ही परिधान पहने। जस्टिन टिंबरलेक, ह्यू जैकमेन, निक जोनेस समेत कई अभिनेता और अन्य पुरुषों ने भी काले कपड़े पहनकर इसका समर्थन किया।

कई महिलाएं कह चुकी हैं “मीटू”

हॉलीवुड की 300 महिलाओं ने फिल्म उद्योग में यौन उत्पीड़न के खिलाफ लड़ने के लिए “टाइम्स अप” पहल की शुरुआत की थी। वहीं, अभिनेत्री एलिसा मिलानो ने सोशल मीडिया पर “हैशटैग मीटू” मूवमेंट शुरू किया था जिसके जरिए दुनियाभर की लाखों महिलाओं ने यौन उत्पीड़न की आपबीती बयां की थी।

कॉमेडियन ने बनाया ट्रंप, वीनस्टीन का मजाक

होस्ट कॉमेडियन सेठ मेयर्स ने यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर मजाकिया अंदाज में कहा, “गुड इवनिंग महिलाओं और बचे हुए सज्जनों!” उन्होंने कहा कि कई महीने में यह पहला मौका है जब पुरुषों को अपने नाम को पुकारे जाने पर डर नहीं लगेगा।

अब किसी को नहीं कहना पड़ेगा “मीटू”: ओपरा विनफ्रे

नामी अभिनेत्री और टॉक शो होस्ट ओपरा विन्फ्रे को यहां वार्षिक सिसिल बी डिमिले अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह पहला मौका है जब किसी अफ्रीकी-अमेरिकी महिला को यह सम्मान मिला। उन्होंने कहा, “मैं सभी लड़कियों को बताना चाहूंगी कि एक नई सुबह आने वाली है। यह उन बहुत-सी महिलाओं और ऐसे पुरुषों की वजह से आएगी जो ऐसे समय हमारा नेतृत्व करने की कोशिश कर रहे हैं जब हममें से किसी को भी “मीटू” नहीं कहना पड़े।”

खास बातें

– गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में एंजेलिना जोली समेत कई अभिनेत्रियों ने पहने काले कपड़े

– यौन शोषण के मामले सामने आने के बाद पहला अवॉर्ड शो

– भारत, पाकिस्तान समेत 85 से अधिक देशों में लंबे समय तक रहा है ट्रेंडिंग

– अक्टूबर 2017 में ट्रेंड में आने पर 17 लाख से अधिक ट्वीट के साथ हैशटैग मीटू का इस्तेमाल किया गया था

-फेसबुक पर भी 1.2 करोड़ बार हैशटैग मीटू का जिक्र हुआ


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *