पोर्ट औ प्रिंस। हैती के दक्षिण-पश्चिमी तट पर आए तेज भूकंप से चार लोगों की मौत हो गयी तथा 36 अन्य घायल हो गए है।
नागरिक सुरक्षा के लिए हाईटियन निदेशालय ने कहा कि 4.9 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के कारण चार लोगों की मौत हो गयी और 36 से अधिक लोग घायल हो गये।
अमेरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने मंगलवार को कहा कि भूकंप हैती में (09:11 जीएमटी) पर जेरेमी शहर से 13.7 किलोमीटर पर पर आया, भूकंप का केन्द्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था।
हाईटियन अधिकारियों के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.7 थी और भूकंप का केंद्र नौ किलोमीटर की गहराई पर था।
निदेशालय ने ट्वीट किया कि स्थानीय नागरिक सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, आज सुबह स्थानीय समय पर आए भूकंप से जेरेमी शहर में दो घर गिर गए, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और अन्य 36 घायल हो गए।
टि्व्ट में कहा गया कि भूकंप के कारण जेरेमी और लेस कायेस शहरों के बीच राजमार्ग 7 अवरुद्ध हो गया।