हीरो बनने की सनक में किलर नर्स ने ले ली 100 से अधिक मरीजों की जान

asiakhabar.com | November 10, 2017 | 4:03 pm IST

बर्लिन। एक जर्मन नर्स ने घातक दवाओं का इस्‍तेमाल कर 106 लोगों की जान ले ली। जांचकर्ताओं ने इसका खुलासा किया। दो हत्याओं के लिए पहले से ही उम्र कैद की सजा भुगत रहे जर्मन नर्स पर पुलिस और अभियोजकों ने 100 से अधिक लोगों की हत्‍या की आशंका जताई है।

उत्‍तरी जर्मनी में रहने वाला निल्‍स एच मरीजों को घातक दवाएं देता था और उन्‍हें फिर से स्‍वस्‍थ करने की कोशिश करता था। यह सबकुछ वह इसलिए करता था, ताकि वह अस्‍पताल में ‘हीरो’ बन जाए। ओल्डेनबर्ग में अभियोजन पक्ष और पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने नील्स होजेल के समय में मारे गए मरीजों की जांच अब पूरी कर ली है।

जर्मनी के अभियोजकों ने कहा कि उनका मानना है कि 41 वर्षीय पुरुष नील्‍स ने 100 से अधिक मरीजों की हत्या की है। दो हत्याओं के लिए वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। उन्हें 16 और ऐसे मामले मिले है जिनमें नील्स संदिग्ध है। अगस्त में उन्होंने कहा था कि उनका मानना है कि नर्स ने कम से कम 84 और रोगियों की हत्या की है।

वर्ष 1999 से 2005 के बीच नील्स दो स्थानीय अस्पतालों में नर्स था। नील्स मरीजों को जानबूझ कर ड्रग्स की अधिक मात्रा देता था। इससे या तो मरीजों को हार्ट अटैक आ जाता था या उनके शरीर के दूसरे अंग काम करना बंद कर देते थे। इसके बाद वह इनका इलाज करता था और यदि इन्‍हें बचाने में सफल हो जाता तो अपने सीनियर्स के बीच उसका नाम होता था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *