बीजिंग, 12 अप्रैल। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने मंगलवार को हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के पांचवें कार्यकाल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में लैम चेंग यूट-नगोर को नियुक्ति प्रमाण-पत्र सौंप दिया। स्टेट काउंसिल ने शुक्रवार को एक बैठक में लैम चेंग यूट-नगोर को हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के पांचवें कार्यकाल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया था। लैम 1 जुलाई, 2017 से अपना पदभार ग्रहण करेंगी। ली केकियांग ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए लैम की नियुक्ति के लिए स्टेट काउंसिल के शासनादेश पर हस्ताक्षर किए। ली ने कहा कि यह चुनाव एचकेएसआर बेसिक लॉ, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति के प्रासंगिक निर्णय और एचसीसीआर से संबंधित कानून के अनुरूप किया गया है। उन्होंने कहा, यह चुनाव खुलेपन, निष्पक्षता और न्याय के सिद्धांत का प्रतीक है।