हांगकांग ने लोकतंत्र समर्थक चार सांसदों को अयोग्य करार दिया

asiakhabar.com | November 11, 2020 | 5:13 pm IST
View Details

हांगकांग। हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक चार सांसदों को अयोग्य करार दे दिया गया है।
दरअसल बीजिंग ने एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें स्थानीय सरकार को इसकी अनुमति दी गई थी कि अगर
सांसद राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा करार दिए जाते हैं तो उन्हें पद से हटाया जा सकता है। चीन की सरकारी
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार नेशनल पिपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति की मंगलवार और बुधवार को हुई
बैठक के बाद ये सांसद अयोग्य करार दिए गये हैं। इस बैठक में उन लोगों को अयोग्य ठहराने के संबंध में प्रस्ताव
पारित किया गया जो शहर की स्वतंत्रता की बात करते हैं या शहर के ऊपर चीनी संप्रभुता को स्वीकारने से इनकार
करते हैं तथा ऐसे काम करते हैं जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा होता है या फिर शहर के मामलों में बाहरी
ताकतों से हस्तक्षेप की मांग करते हैं। चारों सासंदों ने एक संवाददाता सम्मलेन में इसकी पुष्टि की है कि उन्हें
अयोग्य करार दिया गया है। इनमें से एक सांसद क्वॉक का-की ने कहा कि उन्हें अयोग्य करार देना सार्वजनिक
मामलों में हिस्सा लेने के उनके अधिकार और मौलिक कानून का उल्लंघन है। गौरतलब है कि सोमवार को हांगकांग
के 19 लोकतंत्र समर्थक सांसदों ने कहा था कि अगर बीजिंग उनमें से किसी एक को भी अयोग्य करार देता है तो
वे शहर की विधायिका परिषद से बड़ी संख्या में इस्तीफा देंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *