गाजा। फिलिस्तीन में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को इजरायली हमलों पर गाजा में हताहतों की संख्या के बारे में अमेरिकी संदेह का खंडन किया। मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कद्र ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘इजरायली कब्जे में कम से कम 7,028 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें 2,913 बच्चे, 1,709 महिलाएं और 397 बुजुर्ग लोग शामिल थे।’ इस दौरान अल-केदरा ने 212 पृष्ठों की एक लंबी रिपोर्ट पढ़ी, जिसमें हमास और सशस्त्र फिलिस्तीनी गुटों पर अभूतपूर्व इजरायली हमले के परिणामस्वरूप गाजा पट्टी में मारे गए लोगों के नाम और संख्याएं शामिल थीं।
अल-क़द्र ने कहा कि रिपोर्ट में उन मृतकों के नाम शामिल नहीं हैं जो अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने 7,000 से अधिक शहीदों के विवरण और नामों की घोषणा करने का फैसला किया ताकि पूरी दुनिया उस युद्ध के बारे में सच्चाई जान सके जो गाजा में हमारे लोगों के खिलाफ हो रहा है।’
उन्होंने जोर देकर कहा, ‘दुनिया को यह समझना चाहिए कि हर नंबर के पीछे एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसका नाम और पहचान ज्ञात है। हमारे लोग कोई ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जिन्हें नजरअंदाज किया जा सके।’
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को कहा कि उन्हें ‘गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों द्वारा घोषित मौत के आंकड़ों की वैधता पर भरोसा नहीं है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा संगठन से गाजा का दौरा करने और स्वास्थ्य क्षेत्र की स्थिति की जांच करने का आह्वान करते हुए कहा, ‘स्वास्थ्य मंत्रालय के दरवाजे सभी संस्थानों के लिए स्वास्थ्य कार्य प्रणाली तक पहुंच के लिए खुले हैं।’ दोनों पक्षों के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इज़रायल-हमास संघर्ष, 20वें दिन में प्रवेश कर गया है। गाजा में लगभग 7,028 फ़िलिस्तीनी और इज़रायल में कम से कम 1,400 लोग मारे गए हैं।