हमलों में दो दिनों में 28 लोगों की मौत के बाद मेक्सिको के राष्ट्रपति ने सुरक्षा योजना का बचाव किया

asiakhabar.com | October 17, 2019 | 2:54 pm IST
View Details

विनय गुप्ता

मोरेलिया (मेक्सिको)। मेक्सिको में एक शक्तिशाली ड्रग माफिया द्वारा घात
लगाकर किये गए हमले में 13 पुलिसकर्मियों की हत्या तथा गोलीबारी की एक अन्य घटना में 15 लोगों
की मौत के बीच राष्ट्रपति एंदरेस मैनुअल लोपेज ओब्रादोर ने देश को बर्बादी की तरफ ले जा रहे हिंसक
अपराध से लड़ने की अपनी रणनीति का बचाव किया। मिशोआकन राज्य की राजधानी मोरेलिया में
सोमवार के हमले में मारे गए 13 पुलिस अधिकारियों के सामूहिक अंतिम संस्कार के दौरान उनके
परिजन रोते दिखे जबकि उनमें से कुछ ने हाथों में उन बच्चों को पकड़ रखा था जिनके पिता की इस
गोलीबारी में मौत हो गई थी। गुएर्रेरो प्रांत के सुरक्षा प्रवक्ता रॉबर्तो अल्वारेज ने एएफपी को बताया कि
मंगलवार को इस दक्षिणी राज्य में सशस्त्र असैनिकों के एक समूह ने सुरक्षा बलों पर हमला किया
जिसमें 14 आम नागरिकों और एक सैनिक की मौत हो गई। प्रवक्ता ने कहा कि इस दक्षिणी राज्य में
हिंसक वारदात तब हुई जब एक अनाम व्यक्ति ने अधिकारियों को फोन कर इगुआला नगरपालिका के
तेपोचिका इलाके में हथियारबंद समूह की मौजूदगी के बारे में सूचना दी। इस प्रांत में मादक द्रव्य के

तस्कर गिरोह अकसर तस्करी के मार्ग की रक्षा के लिये हिंसा का सहारा लेते रहे हैं। दो दिनों के अंदर
हुई हिंसा की दो घटनाओं में कई पुलिस कर्मियों समेत 28 लोगों की मौत के बाद पिछले दिसंबर में
पदभार संभालने वाले वामपंथी लोपेज ओब्राडोर प्रशासन के अपराध में लगाम लगाने में कामयाब नहीं
रहने की बातें उठने लगी हैं। प्रदेश पुलिस एक वारंट पर अमल कराने अगुलिल्ला शहर में जा रहे थे तभी
बंदूकधारियों ने उनकी गाड़ी पर हमला बोल दिया। बंदूकधारियों ने मौके पर कई निशानों के साथ एक
धमकी भरा संदेश भी छोड़ा जिसपर ‘जलिस्को न्यू जेनरेशन कार्टल’ के हस्ताक्षर थे जो मैक्सिको के
सबसे बर्बर मादक द्रव्य तस्कर गिरोहों में से एक है। राष्ट्रपति ने इस घटना को निंदनीय बताया लेकिन
मादक द्रव्य तस्करों की हिंसा से निपटने की अपनी रणनीति का बचाव किया। लोपेज ओब्रादोर ने एक
संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम अपनी रणनीति जारी रखेंगे। मैं आशावादी हूं, मेरा मानना है कि हम
इस देश में शांति हासिल करने जा रहे हैं…यह एक प्रक्रिया है, हम आगे बढ़ रहे हैं।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *