स्पेन में लॉकडाउन बढ़ाने के प्रस्ताव को संसद की मंजूरी

asiakhabar.com | June 4, 2020 | 4:14 pm IST
View Details

मैड्रिड। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित स्पेन में संसद ने
देश में लागू राष्ट्रव्यापी हाई अलर्ट (लॉकडाउन) को छठी एवं अंतिम बार बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। स्पेन
की संसद के निचले सदन स्पैनिश कांग्रेस में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने के प्रस्ताव पर मतदान हुआ जिसमें 177 सदस्यों ने इसके पक्ष में वोट डाला जबकि 155 ने इसका विरोध किया और 18 सदस्य अनुपस्थित रहे।
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि लॉकडाउन को 21 जून तक बढ़ाने का
फैसला किया गया है। इस दौरान कई प्रकार की रियायतें भी दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि स्पेन के 17 स्वायत्त
समुदायों को इस दौरान अधिक शक्तियां प्रदान की जायेंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि को यह
अंतिम बार बढ़ाया जा रहा है और क्षेत्रीय सरकारें काम करना शुरू कर देंगी। लेकिन देश में आवागमन के नियमों
को निर्धारित करने की शक्ति स्पेन की केन्द्र सरकार के पास ही रहेगी। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के
विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक स्पेन में कोरोना
संक्रमण के अब तक 2,40,326 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि इस महामारी से 27,128 लोगों की मौत हो
चुकी है। गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 11 मार्च को कोरोना वायरस (कोविड-19) को
महामारी घोषित किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *