वाशिंगटन, 26 मई। अमेरिकी सेना ने इराक के उत्तरी शहर मोसुल में हवाई हमलों में स्थानीय लोगों की मौत के लिए आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को जिम्मेदार ठहराया है। अमेरिकी रक्षा विभाग ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि 17 मार्च को आईएस के दो ठिकानों पर हमला किया गया, जिसमें 101 लोगों की मौत हो गई। इन लोगों ने यहां पनाह ले रखी थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न ही गठबंधन सेना को और न ही इराकी सेनाओं को पता था कि इन घरों के भीतर स्थानीय लोगों ने पनाह ले रखी है। अमेरिकी मेजर जनरल जो मार्टिन ने कहा, इन हमलों में मारे गए स्थानीय लोगों के प्रति हमारी सहानुभूति है। अमेरिकी रक्षा विभाग ने अप्रैल में कहा था कि अगस्त 2014 से मार्च 2017 के दौरान इराक और सीरिया में आईएस के खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व में गठबंधन सेना के हमलों में 352 स्थानीय लोगों की मौत हुई है जो कई जांच समूहों के अनुमानों से कम है।