न्यूयॉर्क। दूसरे की गलती का आपने कई बार खामियाजा भुगता होगा लेकिन कभी ऐसा हुआ है कि उसकी गलती से आप करोड़पति बन गए हों। अमेरिका में ऐसा ही हुआ है जहां एक गलती की वजह से महिला की किस्मत बदल गई और वह करोड़पति बन गई।
दरअसल न्यूजर्सी के मैनहट्टन में शॉपिंग करने गईं ओक्साना जहारोव ने सुपरमार्केट में एक डॉलर का लॉटरी टिकट खरीदा। लेकिन स्टोर क्लर्क ने गलती से उसे 10 डॉलर का “सेट फॉर लाइफ” का लॉटरी टिकट दे दिया।
उन्होंने इसे बुकमार्क के लिए खरीदा था, लेकिन जब स्क्रैच करके देखा तो पता चला कि उन्हें 50 लाख डॉलर (31 करोड़ 66 लाख रुपए) की लॉटरी लग गई है। जहारोव को 19 साल तक हर साल 1.64 करोड़ रुपए और अतिरिक्त भुगतान के रूप में 38 लाख रुपए मिलेंगे।
लॉटरी जीतने वाली ओक्साना ने बताया कि गलत लॉटरी मिलने के बाद भी मैंने फैसला लिया कि मैं इसके लिए पेमेंट करूंगी, लेकिन, मैंने इसे तुरंत स्क्रैच नहीं किया। मैं इसे बुकमार्क के तौर पर इस्तेमाल कर रही थी। आखिरकार जब मैंने इसे स्क्रैच किया तो हैरान रह गई। उस पर 5 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी थी।