स्कॉटलैंड में ट्रेन पटरी से उतरी, तीन लोगों की मौत, छह घायल

asiakhabar.com | August 13, 2020 | 5:37 pm IST
View Details

लंदन (ब्रिटेन)। पूर्वोत्तर स्कॉटलैंड में भारी बारिश और बाढ़ के बाद एक यात्री ट्रेन के पटरी
से उतर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। ब्रितानी परिवहन पुलिस ने बताया
कि हादसे में संभवत: ट्रेन चालक की भी मौत हो गई है। रेल, समुद्री एवं परिवहन संघ ने बताया कि ट्रेन के
खलासी की भी संभवत: मौत हो गई। हादसे में मारे गए तीन लोगों की अभी औपचारिक रूप से पहचान नहीं की
गई है। छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे गंभीर रूप से घायल नहीं हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस
जॉनसन ने कहा कि इस मामले की पुलिस जांच कराई जाएगी और ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण का पता
लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि ‘‘इस प्रकार की कोई घटना दोबारा नहीं’’ हो।
जॉनसन ने कहा कि वहां जारी लगातार बारिश के कारण समस्या निस्संदेह बढ़ गई है। स्कॉटलैंड में लगातार बारिश
के कारण बाढ़ आ गई है और यातायात बाधित हुआ है। नेटवर्क रेल स्कॉटलैंड ने बुधवार सुबह ट्वीट करके इलाके
में भूस्खलन की चेतावनी जारी की। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने भी शोक संदेश में इस हादसे पर
दु:ख प्रकट किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *