स्कूल जाने से आनाकानी कर रहा था बेटा, मां ने सिखा दिया जिंदगी का सबक

asiakhabar.com | January 24, 2018 | 4:25 pm IST

बैंकॉक। बच्चे की पहली गुरू उसकी मां ही होती है। जिंदगी के शरुआती सबक वो मां से ही सीखता है। ऐसे में थाईलैंड की एक मां ने स्कूल जाने से कतरा रहे अपने पांच साल के बच्चे को ऐसा सबक सिखाया कि उसे ता उम्र याद रहेगा।

अपने पांच साल के बेटे को पढ़ाई और कड़ी मेहनत की अहमियत समझाने के लिए मां ने बड़ा अनूठा तरीका अपनाया। मां ने बेटे से सड़क किनारे पड़ी प्लास्टिक और कांच की बोतलें उठवाईं और फिर उसे बाजार में बेचा। बेटे को सबक सिखाने के इस काम में महिला के पति ने भी साथ दिया। इसके लिए दोनों ने अपने काम से एक दिन की छुट्टी ली। महिला ने पूरे वाकये को फेसबुक पर शेयर भी किया और पूरे दिन बच्चे ने कैसे काम किया और कितनी कमाई की, उसका पूरा ब्योरा दिया।

पिछले हफ्ते गुरुवार को किए अपने पहले पोस्ट में महिला ने बताया कि कैसे दो किलोमीटर पैदल चलकर उन्होंने बोतलें इकठ्ठा की और बाजार में एक बोतल की कीमत आधे डॉलर से भी कम मिली। बोतलें इकठ्ठा करने के बाद बेटे ने अपनी मां से बस पकड़कर घर चलने को कहा।मगर बेटे को जिंदगी का पाठ पढ़ाने के लिए मां ने सीधा कोई जवाब न देते हुए बच्चे से पूछा कि क्या उसके पास बस का किराया चुकाने के लिए जरूरी पैसे हैं। मगर बेटे के पास पैसे नहीं थे। ऐसे में मां ने बेटे से कहा कि, अभी हमें और बोतल इकठ्ठा करनी होगी, ताकि हम बस के किराए लायक पैसे जुटा लें। इससे मायूस होने के बजाए बच्चे ने भी मां को पैदल ही घर चलने को कहा। कुछ दूर पैदल चलने के बाद बच्चे ने मां से आइसक्रीम मांगी, मगर मां ने फिर बच्चे से पूछा कि, क्या उसके पास आइसक्रीम कोन का पैसा चुकाने के लिए जरूरी पांच बाट हैं।

बच्चे ने फिर जवाब न में दिया और कहा कि, ‘मुझे आईसक्रीम नहीं खानी।’ फेसबुक पर पोस्ट हुए एक वीडियो में ये बच्चा मां से कह रहा है कि,” मैं बुरी तरह थक चुका हूं, बहुत गर्मी है और मैं घर जाना चाहता हूं।” इस सबक के जरिए महिला ने अपने बच्चे को जिंदगी में कड़ी मेहनत की अहमियत समझाई। खुद मां के लिए भी ये पाठ यादगार रहेगा, क्योंकि उन्होंने अपने बच्चे को सबक सिखाने के लिए तेज गर्मी,धूप में सड़क पर घुमाया और साए की तरह उसके साथ रही।

फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करने के बाद से ये तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इसे सत्तर हजार से ज्यादा लोग लाइक और 60 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। वहीं बच्चे को कड़ी मशक्कत का सबक सिखाने के लिए मां द्वारा उठाए गए इस कदम की हर कोई खुले दिल से तारीफ कर रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *