सैमसंग ने फ्लाइट में बांटे 200 गैलेक्सी नोट8, कारण और कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

asiakhabar.com | October 25, 2017 | 5:06 pm IST

नई दिल्ली। साउथ कोरिया की बड़ी टेक कम्पनी सैमसंग ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप फैबलेट गैलक्सी नोट 8 का प्रमोशन बहुत ही अनोखे अंदाज में किया। कंपनी ने आईबेरिया एयरलाइन्स की फ्लाइट नंबर IB 0513 में सफर कर रहे 200 यात्रियों को सैमसंग गैलक्सी नोट 8 स्मार्टफोन दिए। ये यात्री ला कोरूना से मैड्रिड बाराजास की तरफ जा रहे थे।

इस फोन की कीमत करीब 67,900 रु है, जो एंड्रॉयड नूगा 7.1.1 पर चलता है। इसमें 6.3 इंच का क्वाड एचडी प्लस सुपर एमोल्ड ‘इनफिनिटी’ डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6जीबी रैम के साथ 64 जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज है।

नोट8 में ड्यूल बैक कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर बैक पर हैं और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, चेहरा पहचानकर अनलॉक होने का फीचर, आइरिस स्कैनर और सैमसंग पे सपोर्ट भी है। इस फोन में 3300 एमएएच की बैटरी है, जबकि नोट7 में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई थी।

कंपनी ने फोन को बांटने से पहले विमान में सवार लोगों को स्पेनिश भाषा में एक मेसेज भेजा, जिसमें लिखा गया था- ‘एक साल पहले हमने आपसे इसे (नोट7) को स्विच ऑफ करने के लिए कहा था। आज हम इसके साथ (नोट8) के साथ आपका स्वागत करते हैं।

बताते चलें कि 3500 एमएएच वाली बैटरी के नोट7 में काफी परेशानियां सामने आ रही थीं। उसकी बैटरी ओवरहीट हो जाती थी और कुछ मामलों में तो वह फट भी गई थी। इसे देखते हुए सैमसंग ने दुनियाभर से 25 लाख हैंडसेट वापस बुलाए थे। इतना ही नहीं, कई एयरलाइन्स ने इन हैंडसेट्स के साथ फ्लाइट में सफर करना बैन कर दिया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *