संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तरी अफगानिस्तान में सुरक्षा चौकियों को निशाना बनाकर एक के बाद एक किए गए, “जघन्य एवं कायराना” हमलों की “कड़ी निंदा”की है। सुरक्षा परिषद ने कहा कि इन आतकंवादी हमलों के प्रायोजकों एवं षड्यंत्रकारियों को कानून के दायरे में लाया जाना चाहिए। सोमवार को हुए आतंकवादी हमलों में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए थे। ये हमले तालिबान के चरमपंथियों ने सर-ए-पुल एवं बाल्ख प्रांतों के तीन इलाकों में सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए किए। सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को एक बयान में इन हमलों को “जघन्य एवं कायराना” बताते हुए कहा, “सुरक्षा परिषद के सदस्य पीड़ितों के परिवारों एव अफगान सरकार के प्रति गहरी संवेदना जाहिर करते हैं और वे घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।” बयान में आगे कहा गया है कि परिषद के सदस्य दोहराते हैं कि हर रूप में आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने आतंकवाद के आयोजकों, षड्यंत्रकारियों, वित्त पोषकों और प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराए जाने और उन्हें न्याय के दायरे में लाने की जरूरत पर जोर दिया।