मॉस्को। रूस ने सीरिया में बड़ी सैनिक कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में अबतक आईएस के 120 आंतकियों को मार गिराया गया है। पिछले 24 घंटे से रुसी वायुसेना हवाई हमले कर रही है।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने सीरिया में हुए हमले के बाद बयान जारी कर कहा कि मयादीन में 80 और अल्बू कमाल में 40 आईएस आतंकी मारे गए। मयादीन को आईएस का गढ़ माना जाता था। इसके अतिरिक्त अन्य हवाई हमलों में 60 विदेशी आतंकी भी ढेर कर दिए गए।
रूस ने हमले में उमर अल शिशानी समेत आइएस के तीन कमांडरों के मारे जाने का भी दावा किया है। मालूम हो कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने 2016 में ही घोषणा की थी कि उमर अल शिशानी की मौत इराक में हुए अमेरिकी हमले में ही हो गई थी।
अल शिशानी जॉर्जिया का नागरिक था। हालांकि ब्रिटेन में स्थित सीरिया मानवाधिकार संगठन के प्रमुख ने रूस की रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि अल शिशानी अब भी भी जिंदा है।