दमिश्क। सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी गोता शहर में रुस के हवाई हमले में 23 नागरिकों की मौत हो गई है।
ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संगठन सीरियन आब्जर्वेटरी फोर ह्यूमैन राइट्स ने बताया कि मिसराबा शहर में रूस के हवाई हमलों में 18 लोग मारे गए जबकि बाकी लोग सरकारी सेना की तरफ से हुई गोलाबारी में मारे गए।
पूर्वी गोता राजधानी दमिश्क के पूर्व में स्थित एक छोटा-सा शहर है, जिसके बड़े हिस्से पर जैश अल-इस्लाम समूह के विद्रोहियों का नियंत्रण है। रूस ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की सेना के समर्थन में 2015 में हमले शुरू किए थे।
इससे पहले भी हुआ है हमला-
इससे पहले पिछले साल जून में भी सीरिया में जिहादियों द्वारा चलाई जा रही जेल पर हमला हुआ था। गठबंधन सेना के इस हवाई हमले में 60 लोगों की मौत हो गई थी।
इस हमले को लेकर सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने भी जानकारी दी थी। वहीं ब्रिटेश के मानवाधिकार संगठन ने भी इस हमले को लेकर कहा था कि सीरिया के मयादीन में आईएसआईएस संचालित जेल को गठबंधन सेना ने निशाना बनाया था।