सीरिया मुद्दे पर एक हुए ट्रंप और पुतिन, बोले- “सैन्य तरीकों से नहीं निकलेगा हल”

asiakhabar.com | November 11, 2017 | 4:58 pm IST

मॉस्को। एशिया-पैसेफिक सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात हुई। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं पर इस बात की सहमति बनी कि सीरिया के हालात युद्ध के जरिए नहीं बदले जा सकते।

दोनों नेताओं ने APEC सम्मेलन से इतर एक संयुक्त बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। क्रेमलिन की वेबसाइट के अनुसार, दोनों राष्ट्रपतियों ने इस बात पर सहमति जताई कि सीरिया मुद्दे का समाधान सैन्य माध्यम से नहीं किया जा सकता है। दोनों नेताओं ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) के खात्मे के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के एयरबेस पर अमेरिका की ओर से किए गए मिसाइल हमले के बाद से रूस और अमेरिका के बीच तल्खियां काफी बढ़ गई थीं। ऐसे में ट्रंप और पुतिन सीरिया को लेकर संयुक्त बयान जारी करने का फैसले को दोनों मुल्कों के रिश्तों के लिए अच्छा संकेत माना जा सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *