नुआकशोट/मौरिटेनिया, 07 अप्रैल। फ्रांस के विदेश मंत्री जीन मार्क एरॉल्ट ने आज कहा कि अमेरिका ने सीरियाई सैन्य ठिकानों पर हमला करने से पहले फ्रांस को इस मामले की जानकारी दे दी थी।
एक राजनायिक दौरे पर मौरिटेनियन की राजधानी नुआकशोट पर आए श्री एरॉल्ट ने फ्रांस इनफो रेडियो को बताया कि अमेरिकी गृह मंत्री रेक्स टिलरसन ने यह जानकारी कल रात दी थी। उन्होंने कहा कि रासायनिक हथियारों का प्रयोग भयावह और युद्ध अपराध है और इसे अंजाम देने वाले को दण्ड मिलना चाहिए। साथ ही रूस और ईरान को यह समझने की जरूरत है कि राष्ट्रपति बशर अल असद को समर्थन देने का कोई मतलब नहीं है, और फ्रांस उन दोनों देशों से टकराव की स्थिति नहीं चाहता है।