वाशिंगटन। अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में पेश किया गया आव्रजन सुधार संबंधी विधेयक अटक गया है। इस बिल में चार प्रस्तावों के पारित नहीं होने से लाखों “ड्रीमर्स” की नागरिकता पाने की उम्मीद को झटका लगा है। इन सुधारों में एक प्रस्ताव का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थन किया था।
सीनेट ने आव्रजन पर ट्रंप प्रशासन के द्विदलीय समझौते को भी खारिज कर दिया। इस समझौते में मेक्सिको की सीमा पर दीवार खड़ी करने और दूसरे सुरक्षा उपायों के लिए 25 अरब डॉलर के बदले करीब 18 लाख डीमर्स को नागरिकता मुहैया कराने का प्रस्ताव था। सीनेट में कई दौर के मतदान के बाद आव्रजन बिल आगे बढ़ नहीं पाया। ट्रंप समर्थित यह बिल 39-60 मतों से गिर गया। अगर यह पारित होता तो 18 लाख डीमर्स के लिए नागरिकता और मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के लिए 25 अरब डॉलर मुहैया कराने का रास्ता खुल जाता।
कौन हैं ड्रीमर्स
बचपन में अन्य देशों से मां-बाप के साथ गैरकानूनी तरीके से अमेरिका पहुंचे लोगों के लिए “ड्रीमर्स” शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। इस बिल में परिवार आधारित आव्रजन और विविध लॉटरी वीजा प्रणाली को खत्म करने का भी प्रस्ताव रखा गया था। लेकिन इन प्रस्तावों के पक्ष में भी पारित होने के लिए जरूरी 60 मत नहीं पड़े। रिपब्लिकन सीनेटर मार्को रूबिओ ने कहा, “सीनेट के समक्ष पेश किया गया हर संशोधन पारित नहीं हो पाया।”
अनिश्चितता में जी रहे लाखों ड्रीमर्स
राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले साल सितंबर में ओबामा के समय के डिफर्ड एक्शन फॉर चाइल्डहुड एराइवल्स (डीएसीए) प्रोग्राम को रद कर दिया था। इसके बाद से ही इस प्रोग्राम के तहत पंजीकृत 6.90 लाख ड्रीमर्स और 11 लाख अन्य लोग अनिश्चितता के दौर में जी रहे हैं। इस कार्यक्रम को समाप्त करने के बाद ट्रंप ने संसद (कांग्रेस) से आग्रह किया था कि वह छह महीने में इनके लिए नया कानून पारित करे।