सिंगापुर में कोविड-19 के टीके का आकलन करेगी विशेषज्ञ समिति

asiakhabar.com | November 13, 2020 | 5:13 pm IST
View Details

सिंगापुर। कोविड-19 के टीके के सुरक्षित व प्रभावी होने के आकलन और टीके को लेकर
रणनीति पर सरकार को परामर्श देने के लिये सिंगापुर ने एक विशेषज्ञ समिति की नियुक्ति की है। स्वास्थ्य
मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने कहा, “विशेषज्ञ समिति वैज्ञानिक और नैदानिक विशेषज्ञता का लाभ टीके के उम्मीदवारों के लिये
उठाएगी और यह अनुशंसा करेगी कि जब वे टीके उपलब्ध होंगे तो कोविड-19 के खिलाफ सिंगापुर में इस्तेमाल के
लिये उनमें से कौन सा उचित रहेगा।”

उसने कहा, यह समिति “कोविड-19 के टीकों के लिये नवीनतम सूचना और आकलन का विचार करने के साथ ही
टीके के विकास को लेकर वैश्विक परिदृश्य और विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसी अधिकृत एजेंसियों के रुख पर भी
करीबी नजर रखेगी।”
सिंगापुर में शुक्रवार को बाहर से आए 12 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है, उन सभी को घर पर
पृथकवास में भेजा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि स्थानीय स्तर पर संक्रमण के प्रसार का कोई मामला नहीं
मिला है।
शुक्रवार को मिले मामलों के साथ ही सिंगापुर में संक्रमण के अब तक सामने आ चुके कुल मामलों की संख्या
58,114 पहुंच चुकी है।
जिन 12 लोगों में संक्रमण का पता चला है वे संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, भारत, नेपाल, इंडोनेशिया,
पाकिस्तान और म्यामां से आए हैं। इन सभी को घरों में ही रहने का नोटिस दिया गया है।
फिलहाल देश में 48 मरीजों का इलाज चल रहा है तथा 24 मरीजों को मामूली लक्षण होने की वजह से पृथक-वास
सामुदायिक सुविधाओं में रखा गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *