सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध से कोविड-19 के मामलों में आ सकती है 24 प्रतिशत तक की कमी: अध्ययन

asiakhabar.com | October 27, 2020 | 4:28 pm IST
View Details

लंदन। पत्रिका ‘द लैंसेट’ में प्रकाशित एक अध्ययन में कहा गया है कि सार्वजनिक
कार्यक्रमों पर प्रतिबंध से कोविड-19 के मामलों में एक महीने से भी कम समय के भीतर 24 प्रतिशत तक की कमी
आ सकती है। इस अध्ययन रिपोर्ट में 131 देशों के आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि
स्कूल और कार्यस्थलों को बंद करने, सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध, दस से अधिक लोगों के एक जगह एकत्र
होने पर रोक, घर में रहने और आवागमन को सीमित करने जैसे व्यक्तिगत कदम सार्स-सीओवी-2 को फैलने से
रोकने में महत्वपूर्ण हैं। अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि हालांकि सामूहिक रूप से इन प्रयासों को करना विषाणु के
प्रसार को कम करने में अधिक कारगर होगा। ब्रिटेन की एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हरीश नायर ने कहा,
‘‘हमने पाया कि कोविड-19 के प्रसार को कम करने में विभिन्न प्रयासों को आपस में जोड़ने का सर्वाधिक प्रभाव
होगा।’’ अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि हालांकि, व्यक्तिगत कदमों के मामले में सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने
से कोविड-19 के प्रसार की दर में 24 प्रतिशत तक की कमी पाई गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *