सामने आया एक वीडियो जिसमें है काले व्यक्ति पर पुलिस बर्बरता की कहानी

asiakhabar.com | June 10, 2020 | 5:40 pm IST
View Details

न्यू ऑर्लीन्स। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि लुसियाना में
पुलिस अधिकारी एक काले व्यक्ति को लगातार घूंसे मार रहे हैं और पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत हो जाती
है। केएसएलए न्यूज के अनुसार वीडियो पांच अप्रैल का है जिसमें काले व्यक्ति टॉमी डाले मैकग्लोथन और चार
पुलिस वालों के बीच उत्तरी लुसियाना के श्रीवेपोर्ट शहर में बहस होती दिखाई दे रही है। मैकग्लोथन की छह अप्रैल
को एक स्थानीय अस्पाल में मौत हो गई थी। काले व्यक्ति और पुलिस वालों के बीच बहस का यह वीडियो एक
प्रत्यक्षदर्शी ने रिकॉर्ड किया है। साढ़े चार मिनट के इस वीडियो में पुलिस अधिकारी उस व्यक्ति को जमीन पर
पटक देते हैं और एक अधिकारी लगातार उसे घूंसे मार रहा है और दूसरा पुलिस अधिकारी उसे बेंत से मारता प्रतीत
हो रहा है। इस वीडियो में एक आवाज सुनाई देती है कि अधिकारी पीड़ित पर तासेर गन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
वीडियो में व्यक्ति भी पुलिसकार्मियों पर प्रहार करता दिखाई देता है। कुछ समय पश्चात पुलिस पीड़ित को घुटने के
बल बैठा देती है, उसके हाथ पीछे की तरफ बंधें हुए है और व्यक्ति पीछे की ओर गिर जाता है अथवा पुलिस
अधिकारी उसे धक्का दे देते हैं। वीडियो में दिखाई देता है कि पुलिसकर्मी उसे उठाते हैं और पुलिस वाहन तक लाते
हैं और उसे वाहन पर धक्का देते हैं जिससे उसके सिर पर चोट आती है। दिल दहला देने वाला यह वीडियो ऐसे
वक्त सामने आया है जब पूरी दुनिया में अफ्रीकी अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत से उबाल है।
मंगलवार को जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि पुलिस ने मैकग्लोथन को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग
किया। वह प्रदर्शन कर रहा था,हिंसक था और अपने मकान मालिक से झगड़ा कर चुका था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *