सफल चंद्रमा अभियान भारत और विश्व के लिए ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’: नेतन्याहू

asiakhabar.com | August 25, 2023 | 5:07 pm IST
View Details

यरुशलम। भारत के सफल चंद्र अभियान को उसके और विश्व के लिए एक ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ बताते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी और दोनों नेता प्रौद्योगिकी क्षेत्र विशेष तौर पर कृत्रिम बुद्धिमता पर सहयोग बढ़ाने के लिए सहमत हुए।
यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि नेतन्याहू ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन कर बधाई दी।
विज्ञप्ति में कहा गया है, ”प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने माना कि यह भारत और विश्व के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने सभी इजराइली नागरिकों की ओर से हार्दिक बधाई दी।”
विज्ञप्ति के अनुसार, मोदी ने रोश हशाना (यहूदी नववर्ष) से पूर्व नेतन्याहू और इजराइल के नागरिकों को इसकी शुभकामनाएं दीं और निकट भविष्य में इजराइली प्रधानमंत्री को भारत आने के लिए आमंत्रित किया।
विज्ञप्ति में कहा गया, ”दोनों नेताओं ने प्रौद्योगिकी के मुद्दों विशेषकर कृत्रिम बुद्धिमता पर सहयोग बढ़ाने को लेकर सहमति जताई।”
मोदी ने बाद में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ”चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान की सफल लैंडिंग के बाद मेरे प्रिय मित्र इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने फोन कर बधाई संदेश पाकर प्रसन्नता हुई।” मोदी ने लिखा, ”भारत के लोगों की ओर से मैं उनके इस गर्मजोशी भरे संदेश के लिए धन्यवाद देता हूं।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *