पेरिस। विश्व के विभिन्न हिस्सों में सदी के सबसे लंबे चंद्रग्रहण ‘ब्लड मून’ को देखकर लोग दंग रह गए। इस चंद्रग्रहण के साथ – साथ लोगों को पिछले 15 वर्षों में सबसे करीब आए मंगल ग्रह की अद्भुत खगोलीय घटना भी देखने को मिली। खगोलीय घटनाओं में दिलचस्पी रखने वाले लोगों ने विश्वभर में चंद्रग्रहण के इस अद्भुत नजारे को देखा। केन्या की राजधानी नैरोबी से 100 किलोमीटर दूर मगादी झील के पास मसाई समुदाय के युवा सदस्यों ने एक स्थानीय दंपति द्वारा मुहैया कराई गई उच्च शक्ति वाली दूरबीन से चंद्रग्रहण को देखा।
समुदाय के एक युवा सदस्य पुरिटी साइलेपो ने कहा, “ इसे देखने से पहले आज तक मुझे ऐसा लगता रहा था कि मंगल , बृहस्पति और अन्य ग्रह सिर्फ वैज्ञानिकों द्वारा की गई कल्पना हैं। उसने कहा, ‘‘ लेकिन अब मैंने इसे देख लिया है। मैं विश्वास करता हूं कि ये वास्तव हैं और मैं इसे दूसरे लोगों को बताने के लिए खगोल विज्ञानी बनना चाहता हूं।दक्षिणी गोलार्द्ध इस अद्भुत दृश्य के नजारे के लिए सबसे अच्छा स्थान था, खासतौर पर दक्षिणी अफ्रीका , ऑस्ट्रेलिया और मेडागास्कर से यह अद्भुत नजारा अच्छी तरह दिखा। हालांकि यूरोप , दक्षिणी एशिया और दक्षिण अमेरिका से भी यह नजारा दिखा।