सऊदी हमलावर ने अमेरिका को “बुराइयों का देश” बताया : एसआईटीई

asiakhabar.com | December 7, 2019 | 6:03 pm IST
View Details

वाशिंगटन। अमेरिकी नौसेना अड्डे पर शुक्रवार को हमला कर तीन लोगों की
मारने वाले सऊदी सैन्य छात्र ने हमले से पहले अमेरिका को ‘‘बुराइयों का देश’’ करार दिया था। जिहादी
समूहों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने वाले अमेरिकी गैर सरकारी संगठन ‘एसआईटीई’ ने यह
जानकारी दी। एसआईटीई ने हमलावर की पहचान मोहम्मद अल शमरानी के रुप में की है। उसने बताया
कि हमलावर ने ट्विटर पर एक छोटा संदेश पोस्ट किया था जिसमें लिखा था, "मैं बुराई के खिलाफ हूं
और अमेरिका बुराइयों का देश बन गया है। मैं सिर्फ अमेरिकी होने के कारण आपके खिलाफ नहीं हूं। मैं
आपसे इसलिए नफरत करता हूं क्योंकि हर दिन आप ना केवल मुसलमानों बल्कि मानवता के खिलाफ
भी अपराध और अपराधियों का समर्थन करते हैं।"


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *