तेहरान। सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सऊद महीनों पहले ईरान की यात्रा पर यहां पहुंचे।तस्नीम समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सउदी अरब और ईरान के बीच द्विपक्षीय संबंधों की बहाली के बाद अल सऊद की यह पहली ईरान यात्रा है।सऊदी विदेश मंत्री के यहां पहुंचने पर उनके ईरानी समकक्ष होसैन अमीर-अब्दोलाहियन ने उनका स्वागत किया।रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ फ्रांस की यात्रा पर गये अल सऊद ने पेरिस से सीधे तेहरान के लिए उड़ान भरी।मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि सउदी विदेश मंत्री की यात्रा के दौरान सऊदी अरब के तेहरान में अपने दूतावास को फिर से खोलने की संभावना है।गौरतलब है कि ईरान और सऊदी अरब ने अप्रैल में तत्काल प्रभाव से राजनयिक संबंधों को फिर से शुरू करने की घोषणा की थी।