संरा सुरक्षा परिषद ने अमेरिका-तालिबान शांति समझौते का किया समर्थन

asiakhabar.com | March 11, 2020 | 5:12 pm IST
View Details

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में शांति लाने और
अमेरिकी सेना की वापसी के लिए अमेरिका और तालिबान के बीच हाल ही में हुए समझौते का स्वागत करने वाले
एक प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया है। अमेरिका और तालिबान के बीच 29 फरवरी को दोहा में
समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। यूएनएससी के सभी 15 सदस्यों ने अमेरिका द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव का
मंगलवार को समर्थन किया। इस प्रस्ताव में अमेरिका और तालिबान के बीच शांति तथा समझौते की संयुक्त
घोषणा का समर्थन किया गया है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की कार्यकारी उप स्थायी प्रतिनिधि चेरिथ नॉर्मन चालेट
ने कहा, ‘‘इस प्रस्ताव में समर्थित बातें अफगानिस्तान में हमारे साझेदारों के समन्वय से तालिबान के साथ
अमेरिका की एक साल से अधिक समय तक चली अभूतपूर्व कूटनीतिक वार्ता का नतीजा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम
उम्मीद करते हैं कि अफगानिस्तान के लोग अफगानिस्तान में संघर्ष को खत्म करने, मानवाधिकारों में पिछले
दशकों में की गई प्रगति को संरक्षित करने, राजनीतिक तथा सिविल प्रतिष्ठानों में महिलाओं की सार्थक भागीदारी
और यह सुनिश्चित करने कि दुनिया को धमकाने के लिए अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी फिर कभी अफगान लोगों की
सरजमीं का इस्तेमाल नहीं करेंगे, इसके लिए ऐतिहासिक शांति समझौता करने के अवसर का लाभ उठाए।’’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *