संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एटोनियो गुटेरस ने अफगानिस्तान के काबुल में हुए
हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। काबुल में शुक्रवार को गोलीबारी में 31 लोगों की मौत हुई थी। यह हमला अब्दुल
अली मजारी की पुण्यतीथि पर एक कार्यक्रम के दौरान हुआ। इस हमले में 29 नागरिक सहित अन्य 55 लोग
घायल हुए थे। महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा कि संरा महासचिव ने हमले में मारे गए लोगों के
परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा,“महासचिव ने दोहराया कि नागरिकों के खिलाफ हमले
अस्वीकार्य हैं और इस तरह के अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।” श्री डुजारिक ने
कहा कि संयुक्त राष्ट्र सभी अफगानों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है और एक अफगान-नेतृत्व वाली शांति
प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध है जो संघर्ष को समाप्त करेगा।